मानक के अनुसार विद्यालय में वाहन नहीं चले तो विद्यालय की जाएंगी मान्यता: डीएम

अत्यधिक ज्वलनशील वाहनों से बच्चों को स्कूल न लाया जाए
विद्यालयों में सुरक्षित वाहनों से ही बच्चों को लाने एवं ले जाने का कार्य किया जाए

कन्नौज। बीते दिन छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ताजपुर रोड पर संचालित एसपीएल पब्लिक स्कूल की ओमनी वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन में शार्ट सर्किट से आग लगने के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधक के साथ गहनता से समीक्षा की। उन्होंने हुई अप्रिय घटना पर रोष प्रकट करते हुए एसपीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगते हुए मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि है कि अत्यधिक ज्वालनशील (एलपीजी /पेट्रोल) रहित गाड़ियों से स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य नहीं किया जाये। कहा है कि ऐसे विद्यालय जो मानक विहीन वाहनों से बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य कर रहें है वह अपनी आदत बदले अन्यथा कार्यवाही हेतु तैयार रहें। किसी भी दशा में मानक विहीन वाहन विद्यालय में चलने नहीं दिया जायेगा। सुधार न आने पर विद्यालय की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा परिवहन विभाग को निर्देश दिए है। कि संयुक्त रूपसे ऐसे सभी विद्यालय चिन्हित किए जाएं जहां पर मानक विहीन वाहनों से बच्चों को लाया व ले जाया जाता है। ऐसे चिन्हित विद्यालयों को प्रथम चेतावनी पत्र जारी करते हुए मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाए। विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित वाहनों से लाने व ले जाने का कार्य किया जाए। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, एआरटीओ इज्जया तिवारी सहित आदि उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *