भारतीय किसान यूनियन सावित्री से जिला महासचिव बने अभिषेक मिश्रा
कन्नौज। जनपद कन्नौज मे चल रहे भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन से जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने जिला महासचिव का पदभार अभिषेक मिश्रा को दिया। कन्नौज के गुरसहायगंज कस्बा के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक मिश्रा को जिला महासचिव बनने पर लोगों ने बधाई दी। अभिषेक मिश्रा ने बताया जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है। किसानों के हित को लेकर कार्य करूंगा। वहीं आसपास के लोगों ने भी फोन कर बधाई दी। इस मौके पर इमरान खान , कामरान , आकाश , सोनू , रिंकू , शिवम , आयुष , मनोज सहित कई लोग मौजूद रहे।