परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं, बच्चों में दिखा उत्साह
जलालाबाद, कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई है। दो पालियों में परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी।
ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के 90 प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की परीक्षाएं दो पालियों में बुधवार से शुरू हो गई है। इसमें कक्षा एक के सभी विषयों की सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि 90 विद्यालयों में पंजीकृत 9661 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है। प्रथम पाली में अलग-अलग कक्षाओं में हिंदी, सामाजिक विषय, गणित 9.15 से 11.45 बजे व द्वितीय पाली में कला 12.15 से 2.45 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अनौगी द्वितीय, अलीनगर, गोवा, जेंवा, कंपोजिट विद्यालय जलालाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंवा समेत सभी विद्यालयों में परीक्षाएं हुई। परीक्षा में सम्मिलित बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।