दबंग देबरो ने विधवा भाभी की जमीन की कर दी बिक्री

कन्नौज। जनपद की कोतवाली छिबरामऊ अंतर्गत चौकी सिकंदरपुर के ग्राम नगला सदारी के रहने वाली रेशमा देवी को कुछ वर्षो पूर्व नसबंदी कराने पर सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था, पति के गुजर जाने के बाद रेशमा देवी वेबस हो गई, दबंग सुभाष चंद्र व अरविंद कुमार ने उनकी जमीन की जबरन बिक्री कर दी, रेशमा देवी को भनक तक नहीं लगी जब जमीन पर नीव लगाने विक्रेता उनकी जमीन पर पहुंचे तो रेशमा देवी ने विरोध किया विक्रेता बोले इस जमीन की हमने खरीद कर ली है, और जब हमने नींव लगाने से मना किया तो रेशमा देवी ने बताया की सभी लोग हम पर हमलावर हो गए लाठी डंडे से मार पीट करने को तैयार हो गए, तथा जान से मारने की धमकी दी, सिकंदरपुर चौकी पर शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *