दूसरे दिन भी शिक्षकों की रही भीड़ नहीं हो सका मूल्यांकन


कन्नौज। अध्यापक धर्मेंद्र की हत्या के बाद यूपी बोर्ड के मूल्यांकन के बहिष्कार की प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते आज राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया। दूसरे दिन भी आज मूल्यांकन की प्रक्रिया ठप रही। इस बीच में पिस रहे हैं वित्त विहीन शिक्षक तथा विद्यार्थी आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अगर दो दिन के मूल्यांकन कार्य स्थगित रहा और परीक्षा फल दो दिन लेट आया तो यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाएगा । इसी बीच जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऐलान किया कि मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाए। लेकिन राजकीय विद्यालय के अध्यापकों के नेताओं ने मूल्यांकन को पुनः स्थापित करवा दिया। इसी बीच तीसरा गुट वित्तविहीन शिक्षक संघ बोला कि हम लोग डीजल पेट्रोल आदि खर्च करने के बाद मूल्यांकन केंद्र पर पहुंच रहे हैं। लेकिन मूल्यांकन स्थगित है। हमें एक निश्चित तारीख दी जाए जिस पर हम लोग उपस्थित हो। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के बाद भी मूल्यांकन कार्य स्थगित रहा। वहीं कई अनियमिताओं को भी संज्ञान में लिया गया। कन्नौज जनपद में दो मूल्यांकन केंद्र हैं सेठ वासुदेव सहाय इंटर कॉलेज तथा के के इंटर कॉलेज सेठ वासुदेव सहाय इंटर कॉलेज में मूल्यांकन स्थगित रहा। लेकिन संज्ञान में आया कि के के इंटर कॉलेज में मूल्यांकन विधिवत जारी रहा । जिस पर परीक्षकों ने नाराजगी जाहिर की ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *