आजादी के जश्न में डूबा जलालाबाद, घर घर फहरा तिरंगा
ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व
जलालाबाद, कन्नौज। आजादी के महापर्व गणतंत्र दिवस को कस्वा समेत आसपास के क्षेत्र में नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण मिष्ठान वितरण कर मनाया। समस्त सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसको लेकर उत्साह उल्लास और राष्ट्रभक्ति का माहौल रहा और लोगों ने खुशियां मनाई। क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र में अध्यक्ष डॉ वीके कन्नौजिया, जिला कारागार में जेल अधीक्षक पीके त्रिपाठी, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य एसके पांडेय, सीएचसी गुगरापुर में प्रभारी डॉ आनंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में प्रधानाध्यापिका रेनु कमल, पीएचसी जसपुरापुर सरैया में डॉ अनिल यादव, पीएचसी अनौगी में डॉ माजिद सहित आदि में सभी ने समय से झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। गुगरापुर विकासखण्ड कार्यालय में खण्डविकास अधिकारी उमाशंकर साहू ने ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने देश के बलिदानियों को नमन करते हुए श्रद्धाजलि दी। वीडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है। इसीक्रम में गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के रघुराज नगर चांदापुर स्थित अविका डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय के मार्गदर्शक राजेंद्र सिंह यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) व महाविद्यालय के चेयरमैन राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।