कन्नौज। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड हाईवे अकबरपुर गांव के पास प्राइवेट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्राली में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं लोगों में चीख पुकार मच गई। कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर गांव के रहने वाले ट्रैक्टर सवार सभी लोग शब यात्रा में सिंगी रामपुर गए थे। वहां से वापस आते समय अकबरपुर गांव के पास सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत के साथ-साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल होने की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया।