जाहिरा देवी मंदिर में रोहिली मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण
• डीएम- एसपी ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रखने के दिए निर्देश
कन्नौज। आगामी रोहिली मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना तालग्राम क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध जाहिरा देवी मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, साफ- सफाई तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जाँच की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक- चौबंद रखी जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालु शांति व सुव्यवस्था के साथ दर्शन- पूजन कर सकें, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीएम आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, सीओ सदर अभिषेक प्रताप सिंह, बीडीओ उमाशंकर साहू, तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कन्नौजिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
