वार्षिक फास्टैग पास सुविधा कल से लागू, यात्रियों को मिलेगी राहत
नए एनुअल फास्टैग के जरिए सिर्फ 15 रुपए में टोल पार किया जा सकेगा
पास की कीमत 3000 रुपए, जिसमें 200 ट्रिप शामिल
जलालाबाद, (कन्नौज)। भारत सरकार के निर्देश पर 15 अगस्त यानी कल से एनुअल टोल पास की स्कीम शुरू होने जा रही है। इस पास की मदद से एक साल तक टोल पर मोटी रकम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए एनुअल फास्टैग के जरिए सिर्फ 15 रुपए में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा। इस पास की कीमत 3000 रुपए रखी गई है। जिसमें 200 ट्रिप शामिल है, एक यात्रा का मतलब एक बार टोल प्लाजा पार करना है। यानी प्रति टोल खर्च सिर्फ 15 रुपए ही खर्च होंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यह नई व्यवस्था टोल टैक्स भुगतान को और अधिक सुविधाजनक व किफायती बनाएगी। क्षेत्र के जेंवा स्थित टोल प्लाजा के टोल मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि एनएचएआई की नई सुविधा के तहत निजी कार, जीप, वैन (नॉन कमर्शियल वाहन) के मालिक तीन हजार रुपये का वार्षिक शुल्क देकर एक साल के अंदर 200 बार टोल प्लाजा से आ- जा सकेंगे। तय सीमा (200 ट्रिप या एक वर्ष, जो पहले पूरा हो) के बाद यह पास स्वतः सामान्य फास्टैग में बदल जाएगा और फिर टोल का भुगतान मौजूदा दरों पर करना होगा। बताया कि नए एनुअल फास्टैग के जरिए सिर्फ 15 रुपए में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा।

*जाने क्या है, फास्टैग एनुअल पास*
जलालाबाद। टोल मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि फास्टैग एनुअल पास सालाना टोल पास एक तरह की प्रीपेड टोल स्कीम है, जिसे खास तौर से कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करना और सिंगल, अफॉर्जेबल लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाना है।
*नया फास्टैग खरीदने की नही जरूरत*
जलालाबाद। यह सुविधा मौजूदा फास्टैग से जुड़ जाएगी। आपका मौजूदा फास्टैग एक्टिव होना चाहिए और आपके व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा हो। यह योजना केवल एनएचएआई और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा। इसके लिए बार- बार ऑनलाइन रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है, जिससे यह दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। यह पास नॉन- ट्रांसफरेबल है। इसे सिर्फ रजिस्टर्ड व्हीक के साथ ही इस्तेमाल कर पाएंगे।