कोल्ड स्टोरेज की विद्युत समस्याओं को लेकर हुई बैठक
अधिकारियों ने समस्याएं सुन दिया समाधान का भरोसा
कन्नौज। अधिशासी अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग कन्नौज में कोल्ड स्टोरेज संचालकों की विद्युत समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता मगन सिंह, सहायक अभियंता राजीव कटियार सहित जिले के अन्य उच्च अधिकारी तथा कोल्ड स्टोरेज संचालक एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने ट्रिपिंग की समस्या, जर्जर विद्युत लाइनों की खराब स्थिति और उन्हें शीघ्र बदलने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राज शर्मा ने स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली पर बात रखते हुए सुझाव दिया कि मीटर में ऐसी तकनीक जोड़ी जाए, जिससे उपभोक्ता द्वारा निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत करने पर मीटर ट्रिप कर जाए या बीप की सूचना दे। इससे उपभोक्ता समय रहते विभाग से संपर्क कर लोड बढ़वा सकेगा, जिससे ओवरलोडिंग से उत्पन्न समस्याओं से बचा जा सकेगा और आम जनता को असुविधा न हो। बैठक में जिला संरक्षक विनय दुबे, प्रवीण टंडन, राजीव टंडन, सुशील कटियार, संजू कटियार, छोटू पाठक, शिशुपाल कटियार सहित जिले के प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहे।
