नवोदय विद्यालय में आन- बान- शान से फहराया तिरंगा
• छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

जलालाबाद, कन्नौज। गणतंत्र दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्षेत्र के अनौगी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कन्नौज में ध्वजारोहण कर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य संदेश कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य व भाषण शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य संदेश कुमार पांडेय ने कहा, “गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह स्वाधीनता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला दिन है। यह दिन हमें हमारे संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी प्रेरित करता है। कार्यक्रम का संचालन एस.के. सिंह और संजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस दौरान रजनीश श्रीवास्तव (कार्यालय अधीक्षक), राकेश कुमार, ब्रजमंगल, राजेन्द्र सिंह श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश राम, देवेंद्र कनौजिया, आरके शर्मा, जितेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, भूपाल सिंह, प्रीती यादव, एकता शाक्य, कुमुद सिंह, श्वेता यादव, शीलू तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, अंकुश कटियार सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण व स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।