बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत: डॉ आनंद
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के तहत तृतीय दिवस कार्यक्रम संपन्न
जलालाबाद, कन्नौज। एनएसएस सात दिवसीय शिविर के तहत तृतीय दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिविर में चिकित्सकों द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी। गुगरापुर क्षेत्र के चांदापुर स्थित अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत लालपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का चिकित्सा शिविर के माध्यम से मौसमी बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जागरूकता फैलाना। पहले सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुगरापुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार ने स्वयंसेवकों को मौसमी बीमारियों के बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस सत्र में उन्होंने सही आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया, जो स्वस्थ जीवनशैली की बुनियादी तत्व हैं। कहा कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। द्वितीय सत्र में एमओआईसी डॉ आनंद कुमार ने चिकित्सा शिविर के तहत मौसमी बीमारियों के इलाज के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने रोगों का निदान किया और मरीजों को दवाइयाँ वितरित की। शिविर के अंतर्गत खेल गतिविधियाँ आयोजित हुई। जिनमें स्वयंसेवकों ने खो- खो में भाग लिया। खेल ने उनके शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया और साथ ही उन्हें टीमवर्क और सहयोग के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पल्लवी यादव के निर्देशन में सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
