सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना।
स्मृति भोज भंडारे में कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे।
सौरिख कन्नौज
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के यहा आयोजित स्मृति भोज भंडारे में पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्तर प्रदेश सरकार की बखिया उधेड़ी।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मनोज यादव ने अपने पिता जी कायम सिंह यादव, व माता जी प्रेमा देवी की याद में आयोजित स्मृति भोज कार्यक्रम में पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी पर बड़ा हमला। कहा दिल्ली वालों को सीएम कह रहे सूअर। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा को कहा था गंदा। दिल्ली, लखनऊ के झगड़े में एक दूजे को दे रहे गाली। योगी पर निशाना साधते हुये कहा की रावण ने साधु बनकर किया था सीता माता का अपहरण। महांकुम्भ की अव्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार। डर के कारण नहीं दे रहे लापता और मरने वालों की जानकारी। अगर बता दी सच्चाई, तो मरने वालों की सही संख्या आ जाएगी सामने। गिद्ध के सीएम वाले बयान भी किया कटाक्ष। कहा गोरखपुर में मुख्यमंत्री गिद्ध के लिये बनवा रहे कुछ। हमें आपको मिलियन ट्रिलियन में फंसाकर अमरीका से 21 मिलियन ले लिये। वह कहां पहुंचा दिया अब बता नहीं पा रहे हैं। महंगाई और रोजगार को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा वही नगर में स्थित शानू मोटर्स पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं की समस्या को सुन कर संबंधित अधिकारी से निदान करने को कहा। पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव,पूर्व जिलापंचायत सदस्य मनीष यादव डम्पी,पूर्व चरण सिंह, रामवीर यादव,दीपू चौहान,तंजीम अहमद पूर्व सभासद तनवीर अहमद,पूर्व सभासद जावेद ,मौजूद रहे।
मोहर्रम पर हुए मृतकों व घायलों को के स्वजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता।
कस्बा सकराबा के अफगानान मोहल्ला में वरिष्ठ सपा नेता मिर्जा हनीफ बेग के आवास पर पूर्व मुख्य मंत्री व समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवास पर पहुंच कर सपा नेता की पत्नी सकीलबेगम का निधन होगया था।जिसमे स्वजनो में मिलकर सांत्वना दी वही कस्बे में मोहर्रम के दौरान छज्जा गिरने से दो लोगो की मौत वही कई लोग घायल होगए थे।मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता की बात कही वरिष्ठ सपा नेता मुर्तजा खान के आवास पर भी पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मौके पर गुरवीर यादव,दीपू चौहान,अनिल पाल मनोज सैनी,बबलू यादव सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 305.47162;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 31;