हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय।

भोर से ही मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी कतारें।

सौरिख, कन्नौज

शिव रात्रि पर्व शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया वही सुबह से ही नगर के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।

नगर के अम्बेडकर नगर स्थित वनखंडेश्वरंदिर के साथ हरिभान पुर स्थित ऐदखेरे पर भगवान शिव का कावड़ियो ने जलाभिसेख किया वही पहाड़ी बाबा मंदिर,शिवाला मंदिर में सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गया।
खड़नी व छेत्र के सनातनियों की आस्था का प्रमुख केंद्र द्वापर युग में द्वापर युग में पांडवों के द्वारा स्थापित पौराणिक वनखण्डेश्वर मन्दिर में आज हजारों की संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक व दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने जमकर की खरीद दारी ,बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया गत वर्षों की भांति इस बार भी मंदिर में भक्तों के द्वारा हजारों की संख्या में कामर भरकर जलाभिषेक किया जाता गया यह जानकारी मंदिर के पुजारी महंत गिरजा शंकर ने दी भक्तों के द्वारा मंदिर के शृंगार आरती का कार्य रात्रि 12 बजे से शुरू हो गया था जो पूरे दिन चलता रहा इस कार्य को सम्पन्न कराने में स्थानीय पुलिस के साथ बड़ी संख्या में कार्य सेवक लगे रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *