समूह की महिलाएं पैसा निकालने पहुंची बैंक बैंक कर्मी ने टहलाया
दो दिनों से बैंक जाकर पैसा ना निकलने पर उठाई आवाज
पब्लिक न्यूज़ अड्डा सुमित मिश्रा

दो दिनों से बैंक जाकर पैसा ना निकलने पर उठाई आवाज दि ग्राम टुडे सुमित मिश्रा कन्नौज।हसेरन कस्बा के बैंक ऑफ़ इंडिया में दो दिनों से समूह की महिलाएं दौड़ लगा रही है। पैसा निकालने की जब बात आती है तो उनके समूह के रजिस्टर में गड़बड़ी दिखाकर उन्हें वापस कर दिया जाता है। गुरुवार दोपहर पहुंची समूह की महिलाओं ने पैसा ना निकलने पर अपनी आवाज उठाई। हसेरन के जोगी डेरा बरौली गांव निवासी महिलाओं का समूह प्रभु यीशु के नाम से चल रहा है। समूह की महिलाएं जब बैंक पहुंची तो बैंक कर्मियों ने कागजी पूर्ण न होने पर उन्हें टहला दिया। जब आज गुरुवार दोपहर बैंक पहुंची तो उन्होंने समूह के खाते से पैतीस हजार रुपए निकालने की बात रखी। बैंक कर्मियों ने समूह की महिलाओं को पैसा ना निकलने की बात कह कर बाहर निकाल दिया। समूह की महिलाओं ने अपनी आवाज उठाई। समूह से राधा श्रीवास्तव ने बताया दो दिनों से हम बैंक के चक्कर काट रहे हैं। इससे पहले खाते से कई हजार रुपए निकाले जा चुके है। कल जब हम लोग बैंक पहुंचे तो बैंक मैनेजर उपस्थित नहीं थे इस वजह हमें वापस कर दिया। आज जब हम बैंक पहुंचे रुपए निकालने के लिए तो उन्होंने रुपए न निकलने की बात कही। इस संबंध में बैंक ऑफ़ इंडिया कारभार शाखा प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया डॉक्यूमेंट के स्टांप पेपर कंप्लीट नहीं है इस वजह से पैसा नहीं निकल पा रहा है।