आधार कार्ड देने से मना करना युवक को पड़ा भारी।
*सौरिख कन्नौज
युवक ने लोन करने के नाम पर पति से महिला का आधार कार्ड मांग रहा था महिला का आधार कार्ड जब उसने देने से मना किया तो गाली गलौज देने लगा गाली देने से मना किया तो उक्त युवक ने पति को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।

क्षेत्र के गांव नगला पचु निवासी कपिल देव पुत्र रमेश चंद्र ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 17 फरवरी रात समय लगभग 8:30 बजे मेरे गांव का ही रिश्ते में भांजा आलोक उर्फ सन्नी पुत्र नरेंद्र सिंह आया और मेरी पत्नी लक्ष्मी देवी से उसका आधार कार्ड मांगने लगा कहा इस आधार कार्ड पर कल हम लोन करवाएंगे जिसके चलते महिला ने आधार कार्ड देने से मना कर दिया तब तक घर के अंदर से मैं बाहर आ गया तो उक्त युवक गाली गलौज देने लगा जब गाली देने से मना किया तो लाठी डंडों से मारपीट करने लगा शोर गुल सुन कर आसपास के लोगों ने ललकारा तो उक्त युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया मारपीट में हमारे गंभीर चोटे आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी