खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर, दुल्हन नगदी व जेवर लेकर फरार

• ग्रामीणों ने मौसी को पकड़ा किया पुलिस के हवाले, नई नबेली दुल्हन का कारनामा क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

जलालाबाद, कन्नौज। गुगरापुर क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव में लुटेरी दुल्हन का कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आरोप है। कि हनुमंत खेड़ा गांव निवासी गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई निवासी पूजा के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई थी। लेकिन यह सपना सुबह होते ही टूट गया रात को ही नव विवाहित दुल्हन पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात लेकर फरार हो गई। लड़की के साथ आई उसकी मौसी गुड़िया भी इस करनामे में शामिल रही। लड़के के पिता जयचंद ने बताया मौसी विधवा थी। तो उन्होंने कहा था मेरी भी शादी गांव में किसी के साथ करवा देना तो। मेरा भी घर बस जाएगा इसीलिए लड़की की मौसी भी साथ आई थी। रात में लड़की ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया खाना खाने के बाद ससुरालजन बेहोश हो गए। जब सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की और उसकी मौसी की खोज शुरू कर दी। ग्रामीणों ने लड़की की मौसी को गांव से दो किलोमीटर दूर सड़क के किनारे पकड़ लिया। वही युवती फरार हो गई थी घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस पहुंची पुलिस के पहुंचते ही लड़की भी रहस्यमय ढंग से आ गई और पुलिस के साथ कोतवाली चली गई
फिलहाल यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ितों ने बताया उनके करीब दो लाख की नगदी लड़की पार कर गई है। वही बेहोशी की हालत में लड़के के पारिवारिक जनों को सीएचसी भर्ती कराया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *