पूर्व जज मनोज कुमार ने की सपा के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाक़ात
बॉक्स बिजनौर- बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी एवं अन्य महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे पूर्व जज मनोज कुमार
बिजनौर। बिजनौर मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद को त्याग कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलकर समाज को जगाने का काम कर रहे पूर्व जज मनोज कुमार, उन्होंने नगीना लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव नगर में नुक्कड़ सभा कर के तथा घर-घर जाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का सभी से आवाहन किया और उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज को जगाने का काम कर रहे हैं। उनके इस कार्य से विरोधियों में खलबली मची हुई है क्योंकि पूर्व जज मनोज कुमार नगीना लोकसभा से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी हैं, लगातार अपनी टीम के साथ नगीना लोकसभा क्षेत्र में बैठकर करते आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व जज मनोज कुमार ने लखनऊ में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि पूर्व जज मनोज कुमार नगीना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्हें साफ सूत्री छवि का मजबूत वह काबिल उम्मीदवार माना जा रहा है । नगीना लोकसभा से पूर्व जज मनोज कुमार की दावेदारी को लेकर सपा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है सूत्रों का कहना है कि अन्य राजनीतिक दलों से जुड़ा डाबला कुचला समाज भी उनका समर्थन कर रहा है माना जा रहा है कि मनोज कुमार के सांसद बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि उनके दामन पर कोई दाग नहीं है और ना ही वह अन्य नेताओं की तरह भ्रष्टाचार में परिवार बात को पसंद करते हैं खास तौर पर दलित समाज में उन्हें लेकर काफी उत्साह है दलित समाज का मानना है कि पूर्व जज मनोज कुमार उनके समाज के साथ-साथ अन्य समाज का भी भला कर सकते हैं।उनकी इस मजबूत दावेदारी से अन्य पार्टियों के दावेदारों में खलबली मची हुई है।