पहली बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल सड़के हुई जलमग्न।

जलभराव को लेकर ग्रामीणों में फैला रोष।

सौरिख,कन्नौज।पहली बारिश होते ही सड़कें तालाब बन गई लोगो का पैदल निकलना दुश्वार हो रहा ।जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
सौरिख विकास खंड की ग्राम सभा कबीरपुर में शुरुआती बारिश ने ही सफाई व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है। बरसात के मौसम से पहले ही नाले नालियों की सफाई व पानी के निकास की समुचित व्यवस्था की जाती है।लेकिन सुचारू रूप से सफाई न होने कारण वारिश होते ही चारो तरफ पानी भर गया जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया लोगो को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । कहीं कहीं वरसात का पानी जमा हो गया जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उतपन्न हो गया। जलभराव चलते ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। गांव के रहने वाले रिंकू, रिंचू, सोनू , अब्दुल्ला आदि ने बताया कि जलभराव की समस्या से मच्छर पनपते हैं। जिससे गम्भीर बीमारियां पेअर पसारती हैं।गलियों में भरा पानी निकलने मे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं न कहीं जलभराव की समस्या सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *