अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र छात्राओं का हुआ चयन।
चयनित छात्रों को प्रधानाचर्य ने किया सम्मानित।

सौरिख,कन्नौज।प्राइवेट विद्यालय के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने एमयूए की परीक्षा में सफलता हासिल की सभी चयनित छात्र,छात्राओं को सम्मानित किया।
विकास खण्ड क्षेत्र के सरदापुर स्थित एमएसए एजुकेशन सेंटर के आठ छात्र व छात्राओं ने सफलता हासिल कर जिले में नाम रोशन किया।जिसमे कक्षा 9 से चार छात्र अब्दुल सुभान पुत्र इख्तार अली सौरिख अकरम आफताब पुत्र आफताब राजापुर,समद वारिसी सौरिख, अरसान सिद्धीकी सौरिख,वही कक्षा छह से अफाररजा पुत्र गरीबुल कबीर पुर,शोएब रजा पुत्र फतेह मोहम्मद सरदापुर,फैशल खान पुत्र इफ्तार खान, सौरिख,जान्हवी राजपूत पुत्र अरुण कुमार राजापुर।का चयन हुआ।सभी चयनित छात्र,छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोविन अख्तर ने सम्मानित करते हुए कहा कि इससे पहले भी हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं चयनित हुए इसी के साथ साथ 10 बच्चों ने ओलंपियाड कानपुर में पुरस्कृत किए गए थे।वही इसी परीक्षा में फैसल खान ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया था। सम्मान समारोह के दौरान साहिल,पियूष सक्सेना,l राजपाल अभिभावक उपस्थित रहे।