सड़क हादसे में हुई मौतों पर पुलिस ने डीसीएम चालक पर किया मुकदमा दर्ज।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को हुआ था हादसा
सौरिख कन्नौज
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मार दी थी जिसमें उपचार के दौरान चार महिला ब पुरुषों की मौत हो गई थी महिला की तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।
बिहार के मुकुंदपुर बादली निवासिनी महिला सविता देवी पत्नी रामजी सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 15 जुलाई की सुबह समय लगभग 5:00 बजे मेरी बहिन का पुत्र मुन्नू सिंह पुत्र धुरंधर सिंह अपने साथियों में रंजू देवी पत्नी राजन सुशीला पत्नी दीनानाथ दीपक दीपू यश पुत्रगढ़ राजन मुकेश पुत्र दीनानाथ अंश पुत्र मुकेश रमाकांत की पत्नी मुकेश के साथ पिकअप गाड़ी से दिल्ली से बिहार जा रहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे किलोमीटर संख्या 150 पर पहुंची तभी गलत दिशा से आ रही डीसीएम चालक नाम पता अज्ञात ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मुन्नू सिंह रंजू देवी सुशीला देवी की मृत्यु हो गई वहीं घायलों को कानपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान मुकेश पुत्र दीनानाथ की भी मृत्यु हो गई पुलिस ने महिला की तहरीर पर डीसीएम अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी
