जेल अधीक्षक ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ की बैठक, सुनी समस्याएं
सुरक्षा कर्मियों की टीमें गठित कर सम्पूर्ण कारागार का भ्रमण कर ली गई तलाशी
जलालाबाद, कन्नौज। कारागार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रेक्टिस अलार्म कराया गया। अलार्म की आवाज को सुनकर कारागार परिसर में रहने वाले ड्यूटी से विरत सभी कार्मिक तत्काल कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित हुए। रविवार को अनौगी स्थित जिला कारागार कन्नौज के जेल अधीक्षक मो. अकरम खॉ के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों की टीमें गठित कर सम्पूर्ण कारागार का भ्रमण कर तलाशी व्यवस्था सुनिश्चित कर कुशलता की रिपोर्ट ली गयी। तलाशी के दौरान कोई भी अवैध/ निषिद्ध वस्तु बरामद नही हुयी। इसके अतिरिक्त कारागार की कार्यप्रणाली में गतिशीलता व कारागार को निरन्तर नियत्रंण एवं अनुशासन में बनाएं रखने के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मल्टीपर्पज हॉल में एकत्र कर उनके साथ बैठक कर वार्ता की। एवं उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनकी कई समस्याओं का स्थलीय निराकरण भी कराया गया। कारागार की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु उनके सुझाव भी लिये गए। इस मौके पर कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल रामबहाल दुबे, फार्मासिस्ट रामबिहारी, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार सहित प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।