ऑपरेशन के बाद महिलाकी हालत बिगड़ने अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन महिला की हुई मौत।

महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा।

उपजिलाधिकारी व सीओ ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को कराया शांत।

एसीएमओ ने पहुंच कर किया अस्पताल सीज ।

सौरिख कन्नौज

अपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल में लेकर आये जहाँ उसकी मौत होने पर परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व सीओ ने ने पहुंचकर समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवादिया गया वही दी गयी तहरीर पर पुलिस किया मुकदमा दर्ज।
सौरिख थाना क्षेत्र में स्थितजेसी अस्पताल में 16 जून को हसेरन निवासी जयपाल सिंह भदौरिया अपनी पत्नी शिवकुमारी को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी।जिसपर जैसी असपताल में भर्ती कराया था।।25 जून को हालात बिगड़ने पर हॉस्पिटल संचालक ने कानपुर के कुलवंती अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ17 दिन तक इलाज किया जिसमें सुधार न होने पर 12जुलाई को छुट्टी कर दी गयी देर रात हालत बिगड़ने शनिवार को लगभग12 बजे अस्पताल लाये जहाँ लगभग तीन बजे महिला की मौत हो गई परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे नायब तहसील दार भरत मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंचे मामला बढ़ता देख उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिसपर उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी सीओ ओमकार शर्मा ने समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन असपताल सील किये जाने व अस्पताल संचालक पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे आश्वाशन के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई कीमांग की पुलिस ने दीगयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही अस्पताल पहुंचे एसीएमओ ने अस्पताल को शील कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *