आग के दहकते शोलों पर अंजुमने हुसैनी ने किया मातम।


सौरिख कन्नौज
मोहर्रम की नौ तारीख शबे आशूरा को मोहल्ला ऊंचा इमामबाड़े पर ताज़िए रखे गए और अकीदत मंदो ने मन्नतें मांगी तथा प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद मजलिस हुई जनाबे अली असगर का झूला उठा नोहा और आग पर मातम हुआ जब अंजुमने हुसैनी के लोग आग पर चल रहे थे जिसमे छोटे बच्चे भी आग पर चल रहे थे तो देखने वालों की आंखे नम हो गईं ।मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास ने कहा कि जब इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत हो गई थी उसके बाद यज़ीदी फौजों ने इमाम हुसैन के खैमों में आग लगा दी थी खैमो के अंदर इमाम हुसैन के घर की औरतें व बच्चियां थीं और मर्दों में जनाबे ज़ैनुल आवेदीन बचे थे जानबे ज़ैनब ने वक्त के इमाम से पूछा कि हम लोग क्या करें तब जैनुल आबेदीन ने कहा कि खैमों से बाहर निकलो तभी जनाबे ज़ैनब ने कहा कि वक्त के इमाम का हुक्म है सभी बच्चे और शैदानियां जलते हुए खैमो से बे मकनाओ चादर बाहर निकली यज़ीदी फौजें खैमों के अंदर घुस गईं और बीबियों की चादरें छीन लीं उन्हीं की याद में आग पर मातम करके उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं।इस मौके पर दिलशाद हुसैन,निसार हुसैन, नाज़िम हुसैन,मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास,दिलदार हुसैन,हैदर अब्बास,मजहर अब्बास ,शान नकवी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा थाना अध्यक्ष महोदय श्री दिग्विजय सिंह जी ब सिटी इंचार्ज सहित थाने का पुलिस फोर्स की चाक चौबंद व्यवस्था रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *