जलालाबाद में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कन्नौज। कस्वा जलालाबाद पठकाना मोहल्ला में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य द्वारा प्रथम आराध्य श्रीगणेश पूजन व भागवत पूजन के साथ कार्यक्रम को विधिविधान से संपन्न कराया। बैंड बाजों की भक्ति धुन के साथ शुरु हुई भव्य कलश यात्रा का गांव में भ्रमण करते हुए पुन: कथा स्थल पर विश्राम लिया। यात्रा में कथा वाचक प. सुरेश अवस्थी रथ पर सवार होकर आगे चल रहे थे। परीक्षित प्रमोद पाठक धर्मपत्नी पुष्पा पाठक के साथ सिर पर भागवत पोथी लेकर श्रद्धालुओं के साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर धार्मिक परंपरा को निभाया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। तद्उपरान्त जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य से पधारे व्यास पं. सुरेश अवस्थी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को पुण्य उदय से ही कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायनी है। जहां भागवत कथा का गुणगान होता है। वहां प्रभु स्वयं दर्शन देते हैं। कथा में भगवान श्री कृष्ण ने विश्व कल्याण के लिए जो संदेश दिया है उसकी आज समाज को जरूरत है। इस मौके पर भानू पाठक, विकास पाठक, विशाल पाठक, लकी पाठक, कल्यान सिंह, दिनेश चौरसिया, अनिल पाठक, आशीष पाठक, पीयूष द्विवेदी, सचिन पाठक सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *