एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मियों का वेतन रोकने को लेकर डीपीआरओ को लिखा पत्र
गुगरापुर ब्लॉक में कई माह से अनुपस्थित चल रहे 7 सफाई कर्मचारी
गुगरापुर, कन्नौज। शासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान जाते है। फिर भी जिम्मेदार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायतों में गंदगी फैली है। विकासखंड गुगरापुर के 7 ग्राम पंचायतों में कई माह से सफाई कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य पूरी तरह बाधित है। ग्राम पंचायत सौसरापुर में संजीव, बारामऊ बांगर में रामनरेश, मोहनपुर रतनपुर में परशुराम, चचा संडा में शेर सिंह, गढ़िया बलिदानपुर में महावीर, गौरी बांगर में हरी प्रसाद, चियासर में रंजीत अनुपस्थित चल रहे है। एडीओ पंचायत राजेंद्र सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सात सफाई कर्मियों के जनवरी 24 माह का वेतन अवरुद्ध कर उचित कार्यवाई करने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में दर्शाया की ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य बाधित है। खण्डविकास अधिकारी उमाशंकर साहू ने अन्य सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करें। जिम्मेदारी से कार्य न करने पर कार्यवाई को तैयार रहे। गुगरापुर क्षेत्र में वीडीओ उमाशंकर साहू ने टीम के साथ गौरंक्षण अभियान चलाया। जिसमें कुसुमखोर की गौशाला में 6 गाय और राजूपुर की गौशाला में 2 नंदी कुल 8 गौवंश का संरक्षण कराया गया।