निपुण भारत मिशन को लेकर प्रथम बैच का प्रशिक्षण संपन्न
प्रशिक्षण में विद्यालयों को निपुण बनाए जाने के सिखाए गुर
जलालाबाद, कन्नौज। नई शिक्षा नीति 2020 राष्ट्रीय पाठचर्या 2022 में संदर्भित फाउंडेशनल स्टेज व निपुण भारत मिशन के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद में आयोजित हो रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समापन हो गया। संदर्भदाता सत्यपाल यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, जसकरन सिंह व रेनू कमल ने प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को नई शिक्षा नीति राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 फाउडेशनल स्टेज भाषा एवं गणित विषय से संबंधित निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वन से संबंधित वार्षिक शिक्षण योजना साप्ताहिक शिक्षण योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिक्षण चक्र योजना रिमिडियल शिक्षण पुनरावत्ति समेकन आकलन आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा परिचर्चा करते हुए रोचक तरीके एवं उत्साहवर्धन गतिविधियों के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर शिक्षण संकुल अवध नारायण, मोहम्मद वसीम खान, विजय कुमार, अभिषेक यादव, अवनीश कुमार, अंजली तिवारी, आकांक्षा अवस्थी, श्वेता सिंह, शोभा सिंह, शर्मिला कुशवाहा, जागृति मिश्रा, अखिल यादव जितेंद्र यादव, राम प्रकाश सहित सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाएं रहे।