सुमित मिश्रा पब्लिक न्यूज़ अड्डा हसेरन। तेज रफ्तार ट्रक का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार तक नहीं बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत का समाचार सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। इंदरगढ़ क्षेत्र के विशैने पुरवा गांव के सामने बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार ठठिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर सिमरिया गांव निवासी दिव्यांशु उम्र 28 वर्ष पुत्र महेश चंद्र सौरिख क्षेत्र के पूर्व गांव निवासी बहन पिंकी पत्नी शैलेश के यहां शुक्रवार को भंडारे में निमंत्रण खाने गए हुए थे। रिश्तेदारों ने मना किया फिर भी दिव्यांशु अपने चाचा प्रेमचंद उम्र 35 वर्ष पुत्र राजाराम बाइक से घर वापस आने लगे। जैसे ही इंदरगढ़ क्षेत्र के विशैने पुरवा गांव के सामने रात दस बजे पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चाचा और भतीजे की मौके पर मौत हो गई। मौका मिलते ही ट्रक चालक फरार हो गया। गांव के लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए , जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना मृतक के घर परिवार को दी। सूचना मिलती ही घर परिवार में चीख पुकार मच गयी। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।