योजनाओं का लाभ लेने के लिए सीधे अधिकारियों से मिले: मुख्यविकास अधिकारी।
समूह सखी व बैंक मित्रों की ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक सम्पन्न।
सौरिख कन्नौज ।सौरिख ब्लॉक मुख्यालय खड़नी पर आर बी आई के द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला ,पुरुषों बैंक सखियों,बैंक मित्रो किसानों के साथ एक है बैठक की जिसमे बैंको के माध्यम से सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई व आ ये दो दिन लोगों के साथ हो रहे धोखे बाजी से बचने का मंत्र दिया।
आयोजित बैठक में मौजूद अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गत 10 वषों में सभी बैंकों में जनधन योजना से खोले गए सभी खातों। को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के बाई सी करवा लें इस कार्य के लिये काफी सभी बैंक सखी और बैंक मित्रो को प्रशिक्षित किया गया है। कार्य क्रम में प्रमुख रूप से पधारे आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया देवीदाश पाठक ने बैंक की ओर से चलाई जा रही बीमा योजना जिसमे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति,अटल पेंशन,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद मुख्य विकाश अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा 18,से 45 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपए बिना गारंटी बिना ब्याज के रोजगार हेतु रुपया दिए जा रहे है। युवा किसी में बैंक में सीधे संपर्क करें दलालों के चक्कर में पड़ेकार्यक्रम को उत्तम कुमार मिश्रा,डाक्टर ईशान शुक्ला अभय प्रताप सिंह प्रबंधक बी ओ आई हर भानपुर, अमित कुमार, शैलेश कुमार ,संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में समूह सखियां ब बैंक मित्र मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आर एस कठेरिया ने किया।
