नियमों के उल्लंघन पर 30 वाहन चालकों के किए चालान
• अभियान चलाकर उपनिरीक्षक ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर चालान की कार्यवाई की
गुरसहायगंज, कन्नौज। क्षेत्र में मिरगांवा, पूर्वी बाईपास तथा पीडब्लूडी तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर टीएसआई अरशद अली के द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के अलावा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर कुल 30 वाहनों के चालान किए गए। टीएसआई अरशद अली ने वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग की सलाह देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय सिर में चोट लगने से सबसे अधिक मौतें होती हैं, इसलिए हेलमेट पहनना जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
साथ ही, उन्होंने हिदायत दी कि जिन वाहनों का फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र व बीमा आदि अद्यत नहीं है, वे वाहन स्वामी तत्काल उन्हें पूरा कराएं। जिन वाहनों के परमिट कन्नौज जनपद के नहीं हैं, वे संबंधित जनपदों में ही वाहन संचालन करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आरक्षी सरोवर एवं पीआरडी जवान वीरेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
