आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
सौरिख,कन्नौज।आने वाले त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी द्वारा बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के प्रधान व सभासदों ने आने वाले त्योहारों को लेकर विचार रखे।
सौरिख थाना प्रभारी जयंती गंगवार ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधान व सभासद ने अपने अपने विचार रखे जिसमें गुड्डू नंबरदार ने कहा कि आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी व बारहवीं शरीफ को शांति पूर्वक मानने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाईड लाइन्स के बारे में जानकारी दी वही शांति पूर्वक त्योहार मनाए जाने को कहा।
बजरंग दल जिला सह संयोजक चेतन बजरंगी ने कहा कि आयोजित बैठक में प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा व बारहवीं शरीफ के जलूस को लेकर रास्ता की जानकारी वही आने वाले दोनों त्योहारों को शांति पूर्वक मानने की बात कही।
थाना प्रभारी जयंती गंगवार ने कहा कि दोनों धर्म के लोग शांति पूर्वक त्योहार मनाए यदि कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी यदि आप को कुछ गलत होता दिखता तो आप पुलिस को सूचित करें।
इस दौरान पूर्व प्रधान फिरोज गांधी ,गुड्डू नंबरदार,अली अब्बास,तौसीफ यूसुफ,चेतन बजरंगी, लैयागुप्ता शिवेश चौरसिया ,समित चौरसिया सभासद शोभित यादव, इजहार अली,रमन कठेरिया,नदीम अली मुस्तफा , सरदापुर प्रधान अहमद अली,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे
