कन्नौज में मिलावटी सरसों तेल पर छापा, 90 किलो तेल सीज
• बिना लाइसेंस कारोबार पर प्रशासन सख्त, शुरू की कार्रवाई
कन्नौज। आमजन को शुद्ध, ताज़ा और गुणवत्तापरक खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 उमेश प्रताप के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार व मंजरी मिश्रा की टीम ने विशेष अभियान के तहत सोमवार को छापेमारी की। जिसमें सदर तहसील क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित बेहरीन गांव में खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी रामचंद्र पाल पुत्र बालकराम पाल निवासी बेहरीन, थाना तिर्वा, के यहां अत्यंत अस्वच्छ दशाओं में खुले टिनों में विक्रय हेतु रखे गए सरसों तेल को जांच के लिए नमूना रूप में लिया गया। टीम ने मौके से दो नमूने सरसों तेल के संग्रहित किए तथा लगभग 90 किलो तेल, जिसकी कीमत करीब ₹10,000 बताई गई, सीज कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखवा दिया। खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा वैध लाइसेंस लिए बिना खाद्य कारोबार किए जाने पर विभाग ने उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अभियान के दौरान आमजन और खाद्य कारोबारियों को मिलावट के दुष्प्रभावों एवं उसके स्थानीय परीक्षण के तरीकों की जानकारी दी।


