एलपीजी वितरकों ने निकाला शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस
• शहर में जुलूस निकाल सरकार से अपनी जायज़ मांगों पर शीघ्र निर्णय की अपील की
कन्नौज। बढ़ती लागत और सेवा शुल्क में सुधार न होने से नाराज़ एलपीजी वितरक अब सड़कों पर उतर आए हैं। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (इंडिया) इकाई के बैनर तले बुधवार शाम जिले के सभी वितरकों ने तिर्वा क्रॉसिंग से शहीद स्थल, सदर तहसील तक शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस निकालकर सरकार से अपनी जायज़ मांगों पर शीघ्र निर्णय की अपील की। जुलूस में बड़ी संख्या में वितरक और उनके सहयोगी शामिल हुए। सभी ने अनुशासन और संयम के साथ अपनी बात रखी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार बढ़ती परिवहन लागत, कर्मचारियों का वेतन और रखरखाव खर्च के बावजूद होम डिलीवरी शुल्क व सेवा दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में वितरकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि वे लंबे समय से सरकार से दरों में संशोधन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला, तो यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा।


