कन्नौज में हिंदू नाबालिग छात्रा को पहनाया बुर्का, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
• पुलिस मुठभेड़ में आरोपी इमरान घायल, गिरफ्तार

• माँ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की त्वरित कार्रवाई
कन्नौज। नाबालिग छात्रा को बुर्का पहनाने, जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने व फोटो वायरल करने वाले आरोपी इमरान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया। घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने 26 अक्टूबर 2025 को तहरीर दी थी, कि आरोपी इमरान उनकी नाबालिग पुत्री को बहला- फुसलाकर ले गया। इस दौरान उसने छात्रा को बुर्का पहनाकर फोटो खींची, उसके साथ छेड़छाड़ की और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने अपने बयान में बताया कि आरोपी उसे धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इस पर थाना तालग्राम में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। तालग्राम थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत कन्नौजिया, एसओजी/ सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश कुमार सहित पुलिस टीम ने इमरान (18) पुत्र जाबिर खां निवासी ग्राम ताहपुर, तालग्राम को जबाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
*मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी इमरान*
कन्नौज। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम ताहपुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी इमरान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
*आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें थी गठित*
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ किशोरी को बहला- फुसलाकर ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज है।

