सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे आकस्मिक सेवाओं के लिए रहें सक्रिय

• बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने कई बिंदुओं पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में टेली कंसल्टेशन सेवाओं में बहवलपुर, गणेश चौधरी व सदरपुर टीला में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे आकस्मिक सेवाओं के लिए सक्रिय रहें। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करते हुए डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
टीकाकरण अभियान की समीक्षा में बताया गया कि तिर्वा के 64, तालग्राम के 45 और जलालाबाद के 12 परिवारों ने बच्चों का टीकाकरण कराने से मना किया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित परिवारों को प्रेरित कर हर बच्चे को टीकाकरण से आच्छादित किया जाए। कहा कि यदि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित रह जाता है, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में नगर निकायों और ग्राम पंचायतों के खराब प्रदर्शन पर भी डीएम नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि जन्म प्रमाण पत्र समय से जारी न करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी व संबंधित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी स्वयं करें। विद्यालयों में बेइंग मशीन (वज़न मशीन) खरीदने हेतु धनराशि भेजे जाने के बावजूद मशीनें न खरीदे जाने पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में तत्काल मशीनें खरीदी जाएं। इसके अलावा वीएचएसएनडी सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच में हसेरन, कन्नौज ग्रामीण और जलालाबाद क्षेत्रों की कमजोर प्रगति पर सुधार लाने के निर्देश दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *