गुगरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिलाधिकारी का छापा

• डॉक्टर समेत स्टाफ नदारद, फार्मासिस्ट व चिकित्सक को निलंबित के सीएमओ को दिए निर्देश
• 24 संविदा कर्मी और 16 नियमित कर्मचारियों में से कोई भी मौके पर नहीं मिला

जलालाबाद, कन्नौज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुगरापुर का जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की हालत देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही स्वास्थ्यकर्मी। 24 संविदा कर्मी और 16 नियमित कर्मचारियों में से एक भी मौके पर उपस्थित नहीं पाया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और मरीजों के प्रति उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही फार्मासिस्ट प्रभात कुमार तथा चिकित्सक डॉ. लवलेश सचान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा से जुड़े विभागों में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ- सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब पाई गई। मरीजों को न तो प्राथमिक उपचार मिल पा रहा था और न ही कोई जानकारी देने वाला स्टाफ मौजूद था। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *