खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने दिखाया दमखम
• पॉलिटेक्निक अनौगी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित एम.एम.आई.टी. कन्नौज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस. के. सिंह, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा, बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी तथा विशिष्ट अतिथि भीमसैन मुकुंद, अधीक्षक जिला कारागार कन्नौज द्वारा फीता काटकर एवं मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, बैडमिंटन, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं सहित अनेक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य एस. के. वर्मा ने संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आर. एस. कमल ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास होता है तथा जीवन में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि भीमसैन मुकुंद ने विद्यार्थियों को खेलों के साथ- साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी।


