कोल्ड स्टोरेजों का सघन निरीक्षण, सड़े आलू खुले में फेंकने पर सख्ती

• कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नियमानुसार निस्तारण के संबंध में नोटिस जारी

कन्नौज। प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में जनपद के कोल्ड स्टोरेजों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ कोल्ड स्टोरेजों से निकलने वाले सड़े एवं खराब आलू को परिसर के बाहर फेंके जाने की पुष्टि हुई। जिसे पर्यावरणीय एवं विधिक दृष्टि से गंभीर अनियमितता माना गया। इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जिला वन विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में जिला उद्यान अधिकारी सी.पी. अवस्थी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनमोल राठौर (जेआरएफ) तथा वन विभाग से प्रतिनिधि सरफा हसन (जेआरएफ) शामिल रहीं। टीम ने पाया कि कुछ कोल्ड स्टोरेज संचालकों द्वारा सड़े व पुराने आलू का निस्तारण निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर संबंधित संचालकों को निर्देश दिए गए कि कोल्ड स्टोरेज परिसर में ही कम्पोस्ट पिट का निर्माण कर वैज्ञानिक एवं नियमानुसार सड़े एवं खराब आलू का निस्तारण किया जाए, ताकि पर्यावरण को होने वाली क्षति रोकी जा सके।
प्रशासन की ओर से जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज संचालकों को सड़े एवं पुराने आलू के नियमानुसार निस्तारण के संबंध में नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों का पालन न किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *