नाला बंद होने से जल भराव पैदल चलने वाले लोगों को हो रही परेशानी बड़े वाहन भारते फर्राटा तो पैदल चल रहे लोगों को उठानी पड़ती मुसीबत
नाला बंद होने से जल भराव पैदल चलने वाले लोगों को हो रही परेशानी बड़े वाहन भारते फर्राटा तो पैदल चल रहे लोगों को उठानी पड़ती मुसीबत

हसेरन। कल शाम से हो रही रिमझिम बारिश से जगह जगह जल भराव की समस्या हो रही है। कहीं तो साफ सफाई का अभाव है तो कहीं नाली नालियों का पूरा ना हो पाना जल भराव की समस्या का मुख्य कारण बन रहा है। कई जगह तो नाला लोगों ने बंद कर रखा है। जिसके चलते पानी आगे नहीं जाता है। हसेरन कस्बा के मैन तिराहा सड़क मार्ग पर हो रही रिमझिम बारिश से सड़क किनारे जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहां पर रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। कभी-कभी गंदगी युक्त जल घरों में भी भर जाता है। रह रहे लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनित से भी की है। लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय अजय तिवारी ने बताया पुलिया ना होने से जल भराव की समस्या रहती है कई बार शिकायत की गई लेकिन सड़क के दोनों तरफ नालियों के बीच पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। जिससे बारिश का पानी दोनों तरफ भरा रहता है। गुंजन तिवारी ने बताया ज्यादा दिनों तक पानी भरने से बीमारियां कभी भी अपना पैर पसार सकती हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्री राम यादव से बात की तो उन्होंने बताया अभी हम मीटिंग में जा रहे हैं। मीटिंग से लौटकर जल भराव की समस्या को दूर करने की बात कही।