भक्तों ने धूम धाम से मनाई श्री कृष्ण की छठी। गायकों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया मंत्र मुग्ध।
सौरिख,कन्नौज।भजन कीर्तन के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठी धूम धाम से मनाई गई।
सौरिख विकास खंड के ग्राम देवपुर स्थित मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी धूम धाम से मनाई गई मंदिर पुजारी कौशल किशोर शुक्ल ने श्री कृष्ण की आरती उतारी वही गुरसहायगंज व कन्नौज से आए कलाकारों द्वारा भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस मौके पर ओमी चतुर्वेदी ,इंद्रपाल शाक्य,नरेंद्र शाक्य,रामजी दुबे,राजपाल कश्यप,विनीत कश्यप, डम्पी माथुर, बरुन शुक्ला, बादल शुक्ला ,सहित गांव वासी मौजूद रहे।
