नेवी के गायब जवान का 38 दिन बाद मध्यप्रदेश के होटल में मिला शव ।
इंडियन नेवी में तैनात गायब जवान का शव 38दिन बाद मध्य प्रदेश के एक होटल में हुआ बरामद
सौरिख कन्नौज
चप्पुन्ना चौकी के गांव शरिफपुर निवासी राकेश पाल का पुत्र पुष्पेंद्र पाल इंडियन नेवी में दिल्ली के द्वारका पुरी में तैनात था जिसकी शादी जिला मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के जागीर निवासी सर्वेश कुमार की पुत्री प्रतिमा पाल के साथ 26 फरवरी को लागुन व 2 मार्च को बारात थी वही परिजनों ने 15 फरवरी को जवान पुष्पेंद्र को घर आने को फोन से संपर्क किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया वही जब पर परजीवों ने जिसकी जानकारी जवान की यूनिट में दी तो पता चला कि यह 15 तारीख से ड्यूटी पर ही नहीं आये परिजनो ने जिसकी जानकारी इधर-उधर करनी शुरू की वहीं कुछ दिन बाद 24 मार्च दोपहर में जवान के ताऊ राम अवतार पाल के फोन से सूचना मिली कि
मध्य प्रदेश के भोपाल के मंगलमपुर थाने से जानकारी मिली पुष्पेंद्र पाल का शव राधिका होटल पर मिला है वहीं सूचना पाकर परिजन घना स्थल के लिए निकल पड़े वहीं मृतक जवान का शव शाम तक गांव में आने की सूचना है वहीं इसकी जानकारी आसपास क्षेत्र में हुई मृतक के घर सुबह से ही जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा है वहीं सूचना पर थाना सकरावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है वहीं जवान का शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया जवान की शव के साथ पहुंचे नेवी के सीपीयू रंजीत पीओ शिवेन्द्र सिंह अमित वह सकरावा पुलिस ने मृतक के जवान की जवान के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया वहीं भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला संरक्षक पूर्व सूबेदार राम अवतार भदोरिया तहसील संयोजक राघवेंद्र अग्निहोत्री व ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सादिक जान सिंह आज लोगों ने भी जवान को अंतिम विदाई दी
जवान पुष्पेंद्र की नौकरी 18अगस्त 2016 में इंडियन नेवी में हुई थी पिता दिल्ली में ऑटो चालक हैं जो परिवार सहित वही दिल्ली में रह रहे थे मृतक जवान के दो बहने अर्चना व नीशू हैं मृतक जवान की मां तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल