मेडिकल स्टोर मालिक केउपचार से हुयी युवक की मौतपरिजनों में मचा कोहराम।
परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
सौरिख कन्नौज
सकरावा थाना क्षेत्र के जसमेड़ी गांव निवासी युवक की मेडिकल स्टोर संचालक के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दौलताबाद चौकी क्षेत्र के जसमेड़ी गांव निवासी अवनीश (25) पुत्र राजेंद्र सिंह पाल राजस्थान में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। होली के त्यौहार के दौरान शनिवार को गांव आया था। रविवार को बुखार आने पर युवक ने दौलताबाद गांव में संचालित एक मेडिकल स्टोर संचालक से इलाज शुरू करा दिया। परिजनों का आरोप है कि बगैर किसी जांच के संचालक ने बोतले चढ़ाने शुरू कर दी। सोमवार की रात इलाज के दौरान युवक की हालत बिगड़ गई मेडिकल संचालक से फोन कर जानकारी देनी चाहिए। लेकिन फोन नहीं उठा। परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। और जानकारी होते ही संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गया। परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर बगैर किसी डिग्री के इलाज करने के आरोप लगाते हुए सकरावा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई थी। इसके उपरांत मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।