गौशाला में गायों को पहनाया कोट, खिलाया गुड़
प1ब्लिक न्यूज़ अड्डा से अनूप चौरसिया के साथ सुमित मिश्रा

कन्नौज। गौसेवा की भावना से प्रेरित होकर जेल अधीक्षक मो. अकरम खॉन की प्रेरणा से कारागार में निरूद्ध 10 बंदियों द्वारा कौशल विकास केन्द्र में जनपद की गौशाला में रहने वाली गायों के लिये 325 कोट/झूल को बनवाया गया। बंदियों में भी उक्त कार्य के प्रति अति उत्साह देखा गया। बंदियों द्वारा बनाये गये गायों के लिये 325 कोट/झूल को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौपे गये है।
शीत ऋतु के प्रकोप को अधिक देखते हुये अनौगी गौशाला में सीडीओ व जेल अधीक्षक मो. अकरम खॉन ने गायों को कोट/झूल व माला को पहनाकर गुड़ व केला आदि को खिलाया गया। इस दौरान प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ देवदत्त गंगवार, खण्ड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव सहित आदि रहे।