छात्राओं से छींटाकशी करने वाले तीन शोहदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमेठी । जनपद में कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं से छींटाकशी करना तीन शोहदों को महंगा पड़ गया।शिकायत के बाद जिले की एंटी रोमियो टीम ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के पिंडरा करनाई निवासी अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र,प्रदीप कुमार पुत्र सियाराम निवासी नयाकोट मजरे धरौली और सचिन सिंह उर्फ प्रियांश सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील छींटाकशी किया करते थे। मामले की जानकारी छात्राओं द्वारा महिला हेल्पलाइन की टोल फ्री नंबर पर की थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिले की एंटी रोमियो टीम ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मुसाफिरखाना पुलिस को सौंप दिया गया।मुसाफिरखाना थाने में तीनों युवकों के खिलाफ 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।तीनों आरोपियों को उसी महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया जहाँ पर सभी शोहदे छात्राओं पर छींटाकशी किया करते थे।