Kannaj : गठबंधन की संयुक्त जनसभा मे उमडा जन सैलाब , राहुल गांधी अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सबसे बड़ी हार राहुल गांधी
बीजेपी की हार होने में चार कदम चार चरण दूर अखिलेश यादव
सुमित मिश्रा
कन्नौज। लोकसभा चुनाव मे इत्र और इतिहास की नगरी मे कन्नौज की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। गठबंधन की संयुक्त जनसभा कन्नौज के वोटिंग ग्राउंड में संपन्न हुई। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरा किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज के लोगों को कभी छोड़ नहीं है। कन्नौज की जनता हमारे साथ है और रहेगी। जिन्होंने विकास की सुगंध रोकी है। उस विकास की सुगंध को बढ़ाने का काम करेंगे। सपा समर्थकों से कहा अपने-अपने गांव और बूथ पर वोट डलवाने का काम करें। बीजेपी तिहार होने में चार कदम चार चरण बाकी है। चौथे चरण का चुनाव बीच का चुनाव है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा एनडीए गठबंधन की जीत है। यह हमारी और समाजवादी की जीत है। सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। बदलाव होने जा रहा है। विशाल जनसभा में लोगों की भीड़ देख सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता प्रभारी अविनाश , प्रमोद तिवारी , कन्नौज जिला अध्यक्ष सपा कलीम खान ,पूर्व विधायक अरविंद यादव , मनोज दीक्षित , रेखा वर्मा , अनिल पाल , आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में मंच पर लोग उपस्थित रहे।