अनुशासनहीनता पर आमादा रोडवेज की अनुबंधित बस

55 चालानों के बावजूद सड़क पर उतरी, ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित

कन्नौज। रोडवेज की एक अनुबंधित बस, जिसके पहले से ही 55 चालान दर्ज हैं। (जिनमें से 49 चालान लंबित हैं), नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी सड़कों पर दौड़ रही थी। यातायात पुलिस की सतर्कता से मामला सामने आया और ड्राइवर की अनुशासनहीनता के चलते उसका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबन हेतु जब्त कर लिया गया है। प्रभारी यातायात आफाक खां यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जब वे मेहंदी घाट हरदोई मोड़ से सरायमीरा की ओर बढ़ रहे थे, तो रोडवेज बस स्टैंड के बाहर एक अनुबंधित रोडवेज बस चालक को यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी से सड़क पर बस खड़ी कर सवारियां भरने को लेकर बहस करते देखा गया। जब प्रभारी ने उस बस की जांच की, तो सामने आया कि उक्त बस पर पहले ही 55 बार चालान हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश अभी भी लंबित हैं। चालक के दुर्व्यवहार और अभद्रता को देखते हुए बस ड्राइवर का लाइसेंस तीन माह के लिए जब्त कर लिया गया। साथ ही यह मामला अनुबंधित बस से जुड़ा होने के कारण एक आरएम गोरखपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई है, ताकि अन्य चालक कानून व्यवस्था से अनावश्यक रूप से न उलझें।
प्रभारी यातायात ने बताया कि अनुशासनहीन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *