किसान नेताओं ने की नवागांतुक टोल मैनेजर से मुलाकात
जेवा टोल प्लाजा का ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया टेंडर
टोल प्लाजा का अब संपूर्ण कार्यभार इसी कंपनी के रहेगा अधीन
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के जेवा स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति ) के सैकड़ों किसान नेताओं ने प्रदेश महासचिव सत्यम गुप्ता और जिलाध्यक्ष हाशिम अली के नेतृत्व में नवागांतुक टोल मैनेजर घनश्याम सिंह भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव सत्यम गुप्ता ने बताया कि किसान नेताओं की गाड़ियों से फास्ट टैग के माध्यम से टोल का पैसा कट जाता है। जिससे कई बार उनका फास्ट टैग बैलेंस माइनस में चला जाता है। इस पर टोल मैनेजर ने स्पष्ट किया कि यदि फास्ट टैग का बैलेंस एक बार माइनस में चला भी गया। तो उसके बावजूद किसान नेताओं से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा टोल मैनेजर ने बताया कि कई बार कुछ गाड़ियों पर किसान नेताओं के स्टीकर लगे होते हैं और उनका उपयोग निजी सवारी या बुकिंग के लिए किया जाता है। इस पर किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी गाड़ियां ऐसे किसी व्यावसायिक उपयोग में नहीं लाई जातीं और संगठन के नियमों का पूरा पालन किया जाता है।
मुलाकात के दौरान टोल मैनेजर ने यह भी जानकारी दी कि अब तक जेवा टोल प्लाजा का संचालन कोरल एसोसिएट्स कंपनी के पास था। जिसका टेंडर 15 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया। अब 16 जुलाई 2025 से ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को टेंडर सौंपा गया है और टोल प्लाजा का संपूर्ण कार्यभार इसी कंपनी के अधीन रहेगा।
इस मौके पर सत्यम गुप्ता (प्रदेश महासचिव), हाशिम अली (जिलाध्यक्ष), आमिर (अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष) समेत कई किसान नेता रहे।
