सड़क हादसे में बाईक सवार सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।
सड़क हादसे
लोकसभा चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण करके घर लौटते समय हुआ हादसा।
सौरिख कन्नौज
चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण से वॉयस आते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की हुई मौत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला बीलपुर निवासी राकेश चंद्र पुत्र जंहागीर नाथ उम्र 52 वर्ष औरैया जनपद के ब्लॉक एरवाकटरा के ग्राम बढ़ींन में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात था।शनिवार की सुबह घर से लोकसभा चुनाव ड्यूटी तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण के लिये विशम्भर सिंह इंटर कालेज गए हुए थे।वहां से वापस आते समय महेंद्र सिंह निम के बाग के सामने सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़ा था।गश्त कर रही सौरिख पुलिस ने राकेश चंद्र को उपचार के लिए अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।म्रतक की पत्नी आशादेवी,पुत्र दीपक रामू नितिन तीन पुत्रियों में दो की शादी कर दी वही मधु अविवाहित है। जिनका रोरोकर बुराहाल है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।म्रतक के पुत्र दीपक ने बताया कि मेरे पिता जीऔरैया जनपद की विधानसभा क्षेत्र 2023 दिबियापुर में चुनाव ड्यूटी लगी हुई थी।जिसके प्रशिक्षण के लिए घर से गए हुए थे।