होली व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा सतर्क
• एसपी ने भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
कन्नौज। होली व रमजान के जुमे की नमाज के दौरान एसपी ने भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया। और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा जनपद में भ्रमण कर होली पर्व एवं रमजान माह के शुक्रवार की नमाज के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संवेदनशील एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर पुलिस बल को सतर्क रहने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, सतर्क निगरानी रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे भाईचारे एवं सद्भावना के साथ त्योहार मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
