प्रेमिका व प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर मंगेतर पीटकर किया घायल।
मरणासन्न अवस्था में छोड़ मोबाइल व मोटर साईकिल लेकर भागे आरोपी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती रिफर।
पुलिस ने प्रेमिका सहित सभी आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल।
सौरिख,कन्नौज।प्रेमिका ने शादी रुकने के बाद अपने प्रेमी को घर बाहर मिलने के लिए बुलाया वही मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को भी आने के लिए फोन किया जिस पर प्रेमी साथियों के साथ प्रेमिका द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच मंगेतर को पीट कर बेहोशी हालत में छोड़ कर घायल की मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर भाग गए कई घंटे बाद होश आने पर घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जिसे जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया और घटना की तलाश में जुट गई प्रेमिका सहित सभी आरोपियों पकड़ कर न्यायालय भेज दिया।
सौरिख थाना क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका ने 13 मार्च गुरुवार को जनपद मैनपुरी के ग्राम मनगांव निवासी अपने मंगेतर विपिन कुमार पुत्र ओमकार सिंह को फोन कर मिलने के लिए बुलाया वही अपने प्रेमी साहिल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम जगन्नाथपुरा जनपद इटावा जो की प्रेमिका की बुआ का लड़का है।दिल्ली में रहकर ई रिक्शा चलाता था।जिसको भी आने के लिए फोन कर दिया जिसपर वह ओमपाल पुत्र रामपाल निवासी फरीदापुर रामचरण थाना फतेहगंज जनपद बरेली, प्रेमसिंह पुत्र वीरसिंह निवासी मोहल्ला चंद्रबिहार मिलोठी थाना निहाल बिहार नई दिल्ली के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंच गए जहा युवती अपने मंगेतर से बातचीत कर रही थी।वह बाथरूम जाने के बहाने चली गई तभी उक्त लोगो ने मंगेतर को पीट कर अचेत अवस्था में छोड़ कर बाईक व मोबाईल लेकर भाग गए जिसे निचली गंग नहर में फेंक दिया कई घंटे बाद विपिन को होश आया तो उसने पुलिस को फोन किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को घटना की सूचना देकर घटना के खुलासे में जुट गई ।थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम उपनिरीक्षक नसीम खान,हेडकांस्टेंबल अजमल खां ,हेडकांस्टेंबल अरविंद कुमार,कांस्टेबल बलराम,मनोज कुमार,देवीशरण,अभिनाश द्वारा पकड़ी गई प्रेमिका ने पूछताछ दौरान पूरा घटना क्रम खोलदिया निशान देही पर प्रेमी को गिरफ्तार करलिया जिसने बताया कि उसने अपने साथ दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया जिसपर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जिनके पास से तलाशी दौरान दो तमंचा 12बोर,5 जिंदा कारतूस बरामद किया वही पूछताछ के दौरान मोटर साईकिल व मोबाइल को नहर में फेंके जाने की बात कही जिसपर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया मोबाईल की तलाश कर रही है।
